What is Python in Hindi (पाइथन क्या है?) . . Python एक बहुत ही प्रसिद्ध और शक्तिशाली प्रोग्रामिंग language है, जिसे 1980 के दशक में Guido van Rossum ने विकसित किया था। यह भाषा सरल syntax और readability के लिए जानी जाती है। पाइथन का उपयोग web development, data science, machine learning, artificial intelligence, automation, और scientific computing जैसे कई क्षेत्रों में होता है। यह बहुत ही अच्छी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है क्योंकि इसके द्वारा बहुत तेजी से एप्लीकेशन को विकसित किया जा सकता है. और यह dynamic typing तथा dynamic binding के options देता है. बहुत सारीं बड़ी कंपनियां भी python का प्रयोग करती है जैसे:- youtube, quora, instagram, तथा google आदि. सन् 1991 में पाइथन को launch किया गया. तथा जनवरी 1994 में पाइथन का पहला edition python 1.0 निकाला गया. इस edition में इसके नए features जैसे:- lambda, map, filter आदि आये थे. अभी पाइथन का new version 3.13 market में उपलब्ध है. Python एक open source है. इसके लिए कोई भी पैसा नहीं लगता. तथा इसके लिए किसी भी लाइसेंस की जरुरत नहीं पड़ती. क्योंकि पाइथन GPL (general public license) के अंतर्गत उपलब्ध है. इसके नए version को पाइथन की official वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. पाइथन की विशेषताएं (Features of Python in Hindi) 1. सरल और पढ़ने योग्य (Simple and Readable): पाइथन का syntax बहुत ही सरल और क्लीन होता है, जिससे नए users के लिए इसे सीखना आसान हो जाता है। English जैसे words का इस्तेमाल होने के कारण यह language आसान लगती है। 2. मल्टी-पैराडाइम (Multi-Paradigm): पाइथन एक multi-paradigm language है, जिसका मतलब है कि आप object-oriented, procedural, और functional programming का इस्तेमाल कर सकते हैं। 3. इंटरप्रेटेड (Interpreted): पाइथन एक interpreted language है, जिसका मतलब है कि कोड को compile करने की जरूरत नहीं होती। पाइथन interpreter कोड को लाइन-बाय-लाइन execute करता है, जिससे error ढूंढना आसान हो जाता है। 4. प्लेटफॉर्म इंडिपेंडेंट (Platform Independent): पाइथन platform-independent है, यानी एक बार कोड लिखने के बाद, इसे किसी भी operating system जैसे Windows, Mac, या Linux पर रन किया जा सकता है। 5. बड़ी लाइब्रेरी सपोर्ट (Large Library Support): पाइथन में एक बहुत बड़ी library होती है, जिसमें कई predefined modules और packages होते हैं, जैसे कि NumPy, Pandas, Matplotlib, आदि। पाइथन का उपयोग (Uses of Python in Hindi) Python का उपयोग निम्नलिखित क्षेत्रों में किया जाता है:- 1. वेब डेवलपमेंट (Web Development): पाइथन का इस्तेमाल web development के लिए किया जाता है। Django और Flask जैसे frameworks का इस्तेमाल करके जटिल web applications को आसानी से बनाया जा सकता है। 2. डेटा साइंस और मशीन लर्निंग (Data Science and Machine Learning): पाइथन data analysis, machine learning, और artificial intelligence के लिए एक बेहतरीन language है। Pandas, NumPy, TensorFlow, और Scikit-learn जैसी libraries data handling और machine learning में इस्तेमाल होती हैं। 3. स्क्रिप्टिंग और ऑटोमेशन (Scripting and Automation): पाइथन scripting और automation कार्यों को आसानी से करने में मदद करता है। इसके सरल syntax और libraries की वजह से लगातार होने वाले कार्यों को आसानी से automate किया जा सकता है। 4. गेम डेवलपमेंट (Game Development): पाइथन game development के लिए भी इस्तेमाल हो सकता है। Pygame जैसे libraries से games बनाए जा सकते हैं। 5. एप्लिकेशन डेवलपमेंट (Application Development): पाइथन का उपयोग desktop applications बनाने में भी होता है। PyQt और Tkinter जैसे tools से user-friendly applications बनाए जा सकते हैं।