*-Computer-* What is a Computer? COMPUTER is not just a mere word but an acronym that holds the key to understanding the purpose and significance of these remarkable machines. Let’s dive into its expanded form: C – Common: The term “Common” refers to the widespread availability and utilization of computers. In today’s digital age, computers have become a common tool used by individuals, organizations, and institutions around the globe. They have transformed the way we communicate, work, and access information. O – Operating: The term “Operating” signifies the functionality of a computer. An operating system serves as the intermediary between the user and the computer’s hardware. It enables users to interact with the computer, run applications, and perform various tasks. Operating systems like Windows, macOS, and Linux are fundamental components of a computer’s functionality. M – Machine: The term “Machine” emphasizes the mechanical nature of a computer. At its core, a computer is a complex machine that processes data, performs calculations, and executes instructions. It consists of various hardware components such as the central processing unit (CPU), memory, storage, input/output devices, and more. These components work together to carry out the operations required to run software and perform tasks. P – Purposely: The term “Purposely” highlights the intentional and deliberate use of computers. Computers are designed with specific goals in mind, addressing various needs and requirements. They are versatile tools capable of supporting a wide range of purposes, including business operations, scientific research, creative endeavors, and educational pursuits. U – Used for: The term “Used for” signifies the practical applications and utility of computers. They are employed for countless tasks, including data analysis, graphic design, programming, simulations, communication, entertainment, and much more. Computers have greatly enhanced productivity and efficiency in nearly every sector, contributing to advancements across industries. T – Technological: The term “Technological” reflects the integral role of computers in technology-driven advancements. Computers have become the backbone of technological progress, enabling innovations in fields such as artificial intelligence, robotics, virtual reality, and data analytics. They are instrumental in solving complex problems, processing vast amounts of information, and pushing the boundaries of what is possible. E – Educational: The term “Educational” emphasizes the significance of computers in the realm of learning and research. Educational institutions, from schools to universities, rely heavily on computers to enhance teaching methods, facilitate distance learning, and provide access to vast educational resources. Computers enable students and researchers to gather information, conduct experiments, collaborate, and analyze data efficiently. R – Research: The term “Research” highlights the integral role of computers in advancing knowledge and conducting scientific investigations. Researchers across various disciplines utilize computers to perform simulations, process data, model complex systems, and analyze results. Computers have revolutionized the research process, enabling scientists to make breakthroughs and accelerate progress. -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- .कंप्यूटर एक मशीन है जो यूजर के द्वारा दिए गये निर्देशों का पालन करती है और इन निर्देशों को प्रोसेस करके आउटपुट प्रदान करती है. .दूसरे शब्दों में कहें तो, “कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो यूजर के द्वारा दिए गये निर्देश या कमांड को इनपुट के रूप में लेता है और इस निर्देश को प्रोसेस करके आउटपुट प्रदान करता है.” .कंप्यूटर का मुख्य काम गणना करना, डाटा को स्टोर और प्रोसेस करना होता है. .Computer का पूरा नाम Common Operating Machine Purposely Used for Technological and Educational Research (कॉमन ऑपरेटिंग मशीन पर्पसली यूज्ड फॉर टेक्नोलॉजिकल एंड एजुकेशनल रिसर्च) होता है. .Computer शब्द की उत्पत्ति अंग्रेजी के compute शब्द से हुई है जिसका अर्थ है ‘गणना करना’. .कंप्यूटर का अविष्कार ‘चार्ल्स बेबेज (Charles Babbage)’ ने किया था. इसलिए चार्ल्स बेबेज को ‘कंप्यूटर का पिता’ भी कहा जाता है. .हम कंप्यूटर का इस्तेमाल गेम खेलने, पढाई करने, डॉक्यूमेंट को टाइप करने, विडियो देखने और इंटरनेट चलाने के लिए कर सकते हैं. .कंप्यूटर एक मशीन है जो बिना थके बहुत लम्बे समय तक कार्य कर सकता है. मनुष्य लम्बे समय तक लगातार काम नहीं कर सकता और इसे आराम की जरूरत होती है. लेकिन कंप्यूटर लम्बे समय तक बिना थके और बिना गलती किये काम करता है. .कंप्यूटर को हिंदी में ‘संगणक’ कहा जाता है. -Working Of Computer- कंप्यूटर के कार्य करने के तीन step होते है:- .Input (इनपुट) – इनपुट वह प्रक्रिया है जिसमें यूजर के द्वारा कंप्यूटर को निर्देश या कमांड दिया जाता है. .Process (प्रोसेस) – इस स्टेप में, कंप्यूटर निर्देश को प्रोसेस करता है. .Output (आउटपुट) – इस स्टेप में, कंप्यूटर यूजर को आउटपुट प्रदान करता है. -Types of Computer- 1- Micro Computer (माइक्रो कंप्यूटर) माइक्रो कंप्यूटर एक ऐसा कंप्यूटर है जिसका उपयोग एक समय में केवल एक व्यक्ति ही कर सकता है। इस कंप्यूटर का आकार काफी छोटा होता है। यह mini और mainframe computer से काफ़ी छोटा होता है। यह हल्का होने के साथ काफी सस्ता भी होता है। माइक्रोकंप्यूटर मल्टीटास्किंग होता है जिसका अर्थ यह है की यूजर इस कंप्यूटर में एक समय में बहुत सारें कार्य कर सकता हैं जैसे कि – इंटरनेट चलाना, word में काम करना और गाने सुनना आदि। इसके कुछ लोकप्रिय उदहारण – लेपटॉप, स्मार्ट फ़ोन, टेबलेट आदि। 2- Mini Computer (मिनी कंप्यूटर) मिनी एक विशेष प्रकार का कंप्यूटर है जिसका आकार ना ज्यादा छोटा होता है और ना ही ज्यादा बड़ा। यह कंप्यूटर माइक्रो कंप्यूटर से बड़ा होता है लेकिन मेनफ्रेम कंप्यूटर से छोटा होता है। यह एक multi -user कंप्यूटर है। इसका मतलब यह है कि इस कंप्यूटर का उपयोग एक समय में एक या एक से अधिक यूजर कर सकते है। इसका अलावा यह multi-tasking कंप्यूटर भी होता है , यानी इस कंप्यूटर में एक समय में एक से ज्यादा कार्य किये जा सकते हैं। मिनी कंप्यूटर के उदहारण :- IBM AS/400 , और Honeywell 200 आदि। 3- Mainframe Computer (मेनफ़्रेम कंप्यूटर) मेनफ़्रेम कंप्यूटर का आकार काफी बड़ा होता है और इसका इस्तेमाल बड़ी मात्रा में डेटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है। मेनफ़्रेम कंप्यूटर के कार्य करने की क्षमता अधिक होती है। इसका आकार मिनी और माइक्रो कंप्यूटर से बड़ा होता है. यह multi-user कंप्यूटर होता है इसलिए इसका इस्तेमाल एक समय में एक से अधिक यूजर कर सकते हैं। इस कंप्यूटर का आविष्कार 1950 के दशक में IBM (इंटरनेशनल बिज़नेस मॉडल) के द्वारा किया गया था। इस कंप्यूटर का इस्तेमाल बड़ी-बड़ी कम्पनीयों और सरकारी ऑफिस में अधिक मात्रा में डेटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है। हालांकि यह कंप्यूटर काफी महंगे भी होते है। इसके उदहारण:– IBM zSeries , System z9 आदि। 4- Analog Computer (एनालॉग कंप्यूटर) एनालॉग कंप्यूटर ऐसा कंप्यूटर है जिसका इस्तेमाल एनालॉग डाटा को प्रोसेस करने के लिए किया जाता है। यह भौतिक मात्राओं को मापने के लिए उपयोगी है। इसका उपयोग विद्युत प्रवाह, तीव्रता और प्रतिरोध को मापने के लिए किया जाता है। इस कंप्यूटर का उपयोग हम अपने दैनिक जीवन में भी करते है। उदहारण के लिए– रेफ्रिजरेटर, स्पीडोमीटर आदि। 5- Digital Computer (डिजिटल कंप्यूटर) वह कंप्यूटर जो डिजिटल डाटा को प्रोसेस करता है उसे डिजिटल कंप्यूटर कहते हैं. यह एक ऐसा कंप्यूटर है जो कोई भी काम करने के लिए बाइनरी नंबर (0, 1) का उपयोग करता है। इस कंप्यूटर का उपयोग अधिक मात्रा में डेटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है। इस कंप्यूटर के कार्य करने की स्पीड अधिक होती है और इसकी performance भी काफी अच्छी होती है। आधुनिक समय में डिजिटल कंप्यूटर का इस्तेमाल कई कार्य के लिए किया जाता है जैसे कि :- कैलकुलेशन करने के लिए , डेटा को स्टोर करने के लिए , डेटा को ट्रांसफर करने के लिए आदि। इसके कुछ लोकप्रिय उदहारण– कैलकुलेटर, Apple Mac , IBM PC आदि। 6- Hybrid Computer (हाइब्रिड कंप्यूटर) वह कंप्यूटर जिसमें डिजिटल और एनालॉग दोनों कंप्यूटरों की विशेषताएं शामिल होती है. उसे हाइब्रिड कंप्यूटर कहते हैं। हाइब्रिड कंप्यूटर को डिजिटल और एनालॉग कंप्यूटर को आपस में मिलाकर बनाया गया है। इस कंप्यूटर का इस्तेमाल ज्यादातर जटिल गणनाओ (complex calculations) को हल करने के लिए किया जाता है। हाइब्रिड कंप्यूटर का उपयोग पेट्रोल पम्प, हवाई जहाज, हॉस्पिटल और वैज्ञानिक कार्यों में भी किया जाता है। हाइब्रिड कंप्यूटर के उदहारण– स्पीडोमीटर, थर्मोमीटर, ऑटो गैसोलिन पंप आदि। 7- Super Computer (सुपर कंप्यूटर) सुपर कंप्यूटर एक ऐसा कंप्यूटर है जिसका आकार काफी बड़ा होता है और इसे दुनिया का सबसे बड़ा कंप्यूटर माना जाता है। यह कंप्यूटर काफी तेज होते है जो अपने कार्यो को बहुत कम समय में ही पूरा कर लेते है। सुपर कंप्यूटर का उपयोग बड़ी मात्रा में डेटा को प्रोसेस करने के लिए किया जाता है। इस कंप्यूटर को दुनिया का सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर माना जाता है क्योकि इस कंप्यूटर के प्रोसेसर की performance काफी अच्छी होती है। सुपर कंप्यूटर में हजारो प्रोसेसर आपस में जुड़े होते है जिसकी वजह से यह किसी भी कार्य को तेज गति से कर पाता है। इस कंप्यूटर का उपयोग वैज्ञानिक और इंजीनियरिंग से संबंधित कार्यो को पूरा करने के लिए किया जाता है जैसे की:- मौसम की भविष्यवाणी करना, और रिसर्च करना आदि। इसके कुछ लोकप्रिय उदहारण है:- परम 8000, और NUDT Tianhe-2 आदि। 8- Workstation (वर्कस्टेशन) वर्कस्टेशन एक विशेष प्रकार का कंप्यूटर है जिसका इस्तेमाल इंजीनियरिंग डिजाइन, एनीमेशन रेंडरिंग, 3D ग्राफ़िक्स और विडियो एडिटिंग जैसे कार्यो को पूरा करने के लिए किया जाता है। वर्कस्टेशन की स्टोरेज क्षमता बहुत अधिक होती है जिसकी वजह से यह बड़ी मात्रा में डेटा को स्टोर करने में सक्ष्म होता है। यह कंप्यूटर तेज गति से सभी कार्यो को करता है क्योकि इसमें एक तेज माइक्रोप्रोसेसर होता है। इस कंप्यूटर का उपयोग एक समय में केवल एक ही यूजर कर सकता है। वर्कस्टेशन का इस्तेमाल वीडियो एडिटिंग और 3D एनीमेशन करने के लिए भी किया जाता है। यह कंप्यूटर यूजर को बिलकुल सटीक आंकड़े देता है। इसके कुछ उदहारण है :- Unix-based Sun, Compaq आदि। 9- Personal Computer (पर्सनल कंप्यूटर) यह एक छोटा और सस्ता कंप्यूटर है जिसका इस्तेमाल व्यक्तिगत कार्यो को पूरा करने के लिए किया जाता है जैसे की :- असाइनमेंट पूरा करना, मूवी देखना, गेम खेलना , ब्राउज़िंग करना , प्रोजेक्ट को पूरा करना आदि।